समकालीन अभियान में बड़ी सफलता: रजौन पुलिस ने दो फरार वारंटियों को दबोचा
Report: Gopal Ji Kashyap
रजौन (बांका)। पुलिस कप्तान उपेंद्रनाथ वर्मा के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे समकालीन अभियान के तहत रजौन पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। अभियान के दौरान लंबे समय से फरार चल रहे दो वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गोपालपुर निवासी मुन्ना साह एवं मढनी निवासी कामेश्वर शर्मा के रूप में की गई है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी किया गया था।
रजौन थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि पुलिस को दोनों फरार वारंटियों के संबंध में सटीक सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने उनके ठिकानों से गिरफ्तारी की।
थाना अध्यक्ष ने कहा कि अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसने के उद्देश्य से यह विशेष अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा। कोर्ट से जारी सभी वारंटियों की गिरफ्तारी एवं कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करना पुलिस की प्राथमिकता है।
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में भय का माहौल बना है, जबकि आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना और अधिक मजबूत हुई है।
