रजौन में विधायक मनीष कुमार का नागरिक अभिनंदन, नगर परिषद की मांग

मतदाताओं के प्रति कृतज्ञता जताई विधायक मनीष कुमार ने, रजौन वासियों ने सम्मान के साथ उठाई नगर परिषद की मांग

संवाददाता : गोपाल जी कश्यप
स्थान : रजौन, बांका

रजौन बाजार में नवनिर्वाचित विधायक मनीष कुमार के सम्मान में भव्य नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।
यह कार्यक्रम रजौन प्रखंड मुख्यालय के समीप आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक,
व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ जदयू नेता सत्यनारायण सिंह ने की, जबकि संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता
विजय प्रसाद साह ने किया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ, जिसके बाद विधायक
मनीष कुमार को फूल-मालाओं एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में विधायक मनीष कुमार ने कहा कि वे रजौन बाजारवासियों सहित पूरे विधानसभा क्षेत्र
के मतदाताओं के सदैव ऋणी रहेंगे। जनता ने जिस भरोसे के साथ उन्हें प्रतिनिधि चुना है,
वह उनके लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि क्षेत्र के सर्वांगीण
विकास के लिए वे निरंतर प्रयासरत रहेंगे।

समारोह के दौरान रजौन को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने की मांग प्रमुखता से उठाई गई।
इस पर विधायक ने सकारात्मक रुख अपनाते हुए कहा कि रजौन बाजार के विकास के लिए
नगर परिषद का दर्जा अत्यंत आवश्यक है और इस दिशा में वे सरकार स्तर पर हरसंभव पहल करेंगे।

कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विपय चंद्र चौधरी ने जनता दल (यूनाइटेड)
की सदस्यता ग्रहण की, जिसे उपस्थित लोगों ने राजनीतिक सौहार्द और समन्वय का प्रतीक बताया।

इस अवसर पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष अंजनी कुमार चौधरी,
प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, मुखिया प्रवीण कुमार सिंह,
मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह, पैक्स अध्यक्ष विजय कुमार मंडल,
पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न दलों के कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में रजौन बाजारवासी मौजूद रहे।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।


डिस्क्लेमर: इस खबर में दिया गया लिंक एफिलिएट लिंक हो सकता है।
इस लिंक से खरीदारी करने पर वेबसाइट को मामूली कमीशन मिल सकता है,
जिससे स्वतंत्र पत्रकारिता को सहयोग मिलता है।

📱 Vivo स्मार्टफोन Amazon पर देखें:

👉 यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now