दुष्कर्म के आरोपी के घर पुलिस की दबिश, न्यायालय आदेश पर कुर्की-जप्ती
रजौन (बांका)।
संवाददाता: गोपाल जी कश्यप
रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत कठरंग गांव में दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में फरार चल रहे आरोपी के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है।
बुधवार को रजौन पुलिस ने फरार अभियुक्त नीतिश कुमार, पिता मंगल यादव के घर कुर्की-जप्ती की कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार आरोपी पर एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप है और वह पिछले नौ माह से फरार चल रहा था।
न्यायालय के आदेश के आलोक में यह कार्रवाई की गई।
कुर्की-जप्ती के दौरान कुछ समय के लिए ग्रामीणों द्वारा पुलिस को रोकने का प्रयास भी किया गया,
लेकिन पुलिस अधिकारियों ने सूझ-बूझ और संयम के साथ स्थिति को नियंत्रित करते हुए कार्रवाई पूरी की।
इस कार्रवाई में एएसआई रवि कुमार, संजय प्रसाद सिंह, अनुसंधानकर्ता जया भारती एवं एएसआई शुभम कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने कहा कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास जारी हैं और कानून से बचना संभव नहीं होगा।
