गैर-जमानती वारंटियों पर रजौन पुलिस की सख्त कार्रवाई, तीन फरार अभियुक्त गिरफ्तार
रजौन (बांका)
संवाददाता: गोपाल जी कश्यप
रजौन थाना पुलिस ने न्यायालय से जारी गैर-जमानती वारंट के तहत गुरुवार को सख्त कार्रवाई करते हुए तीन फरार वारंटियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में कैथा गांव निवासी बिट्टू यादव (पिता– पप्पू यादव) तथा सिंहनान गांव निवासी अभिनाश दास (पिता– छटू दास) और बंटी दास शामिल हैं। तीनों अभियुक्त लंबे समय से फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी लगातार तलाश कर रही थी।
थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को उनके-अपने गांव से गिरफ्तार किया। थाना परिसर में आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने स्पष्ट किया कि तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध न्यायालय द्वारा गैर-जमानती वारंट जारी था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई है। पुलिस का कहना है कि फरार वारंटियों के विरुद्ध आगे भी सघन अभियान जारी रहेगा।
⚡ फ्लैश न्यूज़
- रजौन पुलिस ने तीन फरार गैर-जमानती वारंटियों को गिरफ्तार किया
- कैथा और सिंहनान गांव से हुई गिरफ्तारी
- लंबे समय से फरार चल रहे थे अभियुक्त
- न्यायालय के आदेश पर हुई कार्रवाई
- तीनों को न्यायिक हिरासत में बांका जेल भेजा गया
📌 रिपोर्ट: गोपाल जी कश्यप
