गैर-संपर्क फाटक पर गड्ढा खुदवाने से भड़के ग्रामीण, रेलवे कर्मी को खदेड़ा





गैर-संपर्क फाटक पर गड्ढा खुदवाने से भड़के ग्रामीण


रिपोर्ट : गोपाल जी कश्यप

गैर-संपर्क फाटक पर गड्ढा खुदवाने से भड़के ग्रामीण, रेलवे कर्मी को खदेड़ा

रजौन (बांका)। रजौन थाना क्षेत्र के भागलपुर–हंसडीहा रेलखंड पर आनंदपुर सड़क मार्ग स्थित गैर-संपर्क रेलवे फाटक पर शनिवार की शाम उस वक्त तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जब रेलवे कर्मी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के जेसीबी मशीन से गड्ढा खुदवाने का कार्य शुरू कर दिया गया।

अचानक रास्ता अवरुद्ध होने से ग्रामीणों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गई। इस मार्ग से रसलपुर, सिंगारपुर कठरंग, सुजालकोरामा सहित कई गांवों के ग्रामीणों का रोजाना आना-जाना होता है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रास्ता बंद होने से स्कूल जाने वाले बच्चों, किसानों और दैनिक यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थिति बिगड़ते देख ग्रामीण एकजुट हो गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ग्रामीणों के आक्रोश के बाद रेलवे कर्मी को मौके से पीछे हटना पड़ा। ग्रामीणों ने कहा कि यह सड़क गांव के लिए जीवनरेखा है और बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए इसे बंद करना गलत है।

आनंदपुर गांव निवासी बासुकी भंडारी, अश्वनी भंडारी, विपिन दास, नरेश मंडल, गणेश मंडल, पवन कुमार और विपिन कुमार सहित अन्य ग्रामीणों ने मांग की कि भविष्य में किसी भी कार्य से पहले स्थानीय लोगों को सूचना दी जाए और वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था की जाए।

घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है। फिलहाल स्थिति शांत है, लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि दोबारा बिना सहमति ऐसा किया गया तो आंदोलन तेज किया जाएगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now