मंत्री संजय यादव की माताजी के निधन से शोक में डूबा पूरा क्षेत्र, यादव परिवार की एक मजबूत कड़ी टूटी
ढाका मोड़, बांका
परिवार और समाज को स्नेह, संस्कार और एकता के सूत्र में बांधकर रखने वाली यादव परिवार की एक मजबूत कड़ी के टूटने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। झारखंड सरकार के मंत्री संजय यादव की पूज्य माताजी का आज निधन हो गया। उनके निधन की खबर मिलते ही राजनीतिक, सामाजिक एवं शैक्षणिक जगत में शोक व्याप्त हो गया।
दिवंगत माताजी बेलहर विधायक मनोज यादव, खड़हारा पंचायत के मुखिया दिलीप यादव तथा शिक्षक वकील यादव की माताजी थीं। वे महंत अयोध्या यादव महाविद्यालय के निदेशक चंद्रेश्वर यादव की धर्मपत्नी भी थीं। इसके अतिरिक्त जिला पार्षद सिमल देवी एवं तेलिया पंचायत की मुखिया रेनू देवी की वे सास थीं।
परिजनों के अनुसार दिवंगत माताजी सरल स्वभाव, धार्मिक प्रवृत्ति और सामाजिक सरोकारों से जुड़ी हुई थीं। उन्होंने जीवनभर परिवार को एकजुट रखने के साथ-साथ समाज में संस्कार, सेवा और समर्पण की मिसाल पेश की। उनके निधन से यादव परिवार ही नहीं, बल्कि समाज ने भी एक स्नेहमयी अभिभावक को खो दिया है।
शोक की इस घड़ी में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, रिश्तेदार एवं क्षेत्रवासी शोक-संतप्त परिवार के आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं। पूरा वातावरण शोकाकुल बना हुआ है।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिवार को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
अश्रुपूरित श्रद्धांजलि।
रिपोर्ट: गोपाल जी कश्यप
