खड़हारा पंचायत में ग्राम सभा आयोजित, विकास योजनाओं पर बनी सर्वसम्मति
बांका, बाराहाट।
Report: Gopal Ji Kashyap
खड़हारा ग्राम पंचायत के शिव मंदिर के समीप स्थित सामुदायिक भवन में ग्राम सभा का सफल आयोजन किया गया।
सभा की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया मनीष कुमार ने की। बैठक में पंचायत स्तर पर संचालित योजनाओं
की समीक्षा के साथ-साथ आगामी विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई।
ग्राम सभा में पंचायत सचिव सुभाष जायसवाल, अकाउंटेंट काजल कुमारी, कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार,
उप सरपंच रविकांत ठाकुर, ग्राम कचहरी सचिव गीता मिश्रा सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सामाजिक संगठनों की ओर से पीरामल फाउंडेशन के राकेश जी एवं सुमित सिंह, नीड्स संस्था से अंजलि सिंह
व विनय जी, सीफार डीसी खुशबू सिंह तथा पीआरएस चंद्रशेखर पंडित ने अपने विचार रखे।
इसके अलावा उप मुखिया प्रतिनिधि विजय सिंह, वार्ड सदस्य पप्पू राय, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि लुट्टन मांझी,
फेथ लीडर विनय कृष्ण झा, स्वच्छता पर्यवेक्षक सुजीत कुमार एवं स्वच्छता कर्मी सनी, कृष्णदेव,
शिव, बलराम, बुचन और महेश सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही।
ग्राम सभा में स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ करने पर विशेष जोर दिया गया।
मुखिया मनीष कुमार ने कहा कि ग्राम सभा लोकतंत्र की मजबूत नींव है, जहां ग्रामीणों की सहभागिता से ही
गांव का समग्र विकास संभव है।
बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने पंचायत के प्रयासों की सराहना करते हुए भविष्य में हर विकास कार्य में
सहयोग का भरोसा जताया।
