गोड्डा (ठाकुरगंगटी प्रखंड): जिले के तेतरिया माल गांव में बीती रात एक दर्दनाक घटना सामने आई जब शॉर्ट सर्किट की वजह से सिकंदर राय के घर में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर का सारा सामान—कपड़े, अनाज, बर्तन और नकदी—जलकर खाक हो गया।
इस हादसे में बिजली करंट से एक गाय की भी मौत हो गई।गांव वालों ने तत्परता दिखाते हुए बिजली कनेक्शन काटा और पास के तालाब से पानी लाकर आग पर काबू पाया। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार इस आग से एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।
सिकंदर राय गरीब मजदूर हैं और अपनी मेहनत-मजदूरी से छह सदस्यों वाले परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अब उनका पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर है।
पीड़ित परिवार ने थाने में सूचना दर्ज कराई है और अंचलाधिकारी को राहत व मुआवजा के लिए आवेदन देने की बात कही है।पीड़ित परिवार ने प्रशासनिक अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और जनप्रतिनिधियों से तत्काल मुआवजा और आवास की मांग की है, ताकि वे दोबारा से अपने जीवन की शुरुआत कर सकें
