गोपाल जी कश्यप की रिपोर्ट
Banka news. ग्राम पंचायत खड़हारा अंतर्गत माध्यमिक कन्या विद्यालय में HPV वैक्सीनेशन को लेकर एक विशेष संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी द्वारा की गई, जिसमें पंचायत के मुखिया श्री मनीष कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं, शिक्षक-गण एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के बीच वैक्सीनेशन को लेकर विस्तार से जानकारी साझा की गई। शिक्षक-गण से आग्रह किया गया कि वे अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर छात्राओं के सहमति पत्र यथाशीघ्र एकत्र करें, ताकि इस सप्ताह के भीतर HPV वैक्सीनेशन सुनिश्चित किया जा सके।
बैठक में जिला से आए VDCO, VCCMs, स्वास्थ्य प्रबंधक श्री मनोज जी, सीएचओ दिव्य रंजन पांडे, डॉ. अमीन जी, विद्यालय के शिक्षक-गण, छात्राएँ एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
मुखिया श्री मनीष कुमार ने इस पहल को छात्राओं के भविष्य के स्वास्थ्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभी से सहयोग की अपील की। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं एवं अभिभावकों को HPV वैक्सीनेशन के महत्व के प्रति जागरूक करना था।

Really enjoying this article! Seeing platforms like 55bmw vip slot focus on a smooth registration (under 90 seconds!) and quick verification is a huge plus for players. Makes the fun start faster! 👍