एडीएम पहुंचे रजौन अंचल औचक निरीक्षण में पदाधिकारी को दिया कई दिशा निर्देश

रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.

एडीएम अजीत कुमार सिंह सोमवार को रजौन अंचल के औचक निरीक्षण में पहुंचे। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने दाखिल खारिज,परिमार्जन, म्यूटेशन,जमाबंदी एवं अन्य पंजीयों का बारीकी के साथ जांच किया।

इस दौरान अंचल सीओ कुमारी सुषमा आरओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव,अंचल नाजिर, कर्मचारी और अमीन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एडीएम ने आरटीपीएस काउंटर सहित,एनएच 133 ई से संबंधित खसडा पणजी की भी जानकारी हासिल की।उन्होंने अंचल अभिलेख का भी जांच किया,जिसमें कुछ कमियों को पाया,जिसे अभिलंब सुधार करने का दिशा निर्देश दिया।

एनएच133 ई के बचे दो मौजों के कार्य को जल्द पूरा करने का भी दिशा निर्देश दिया।निरीक्षण के क्रम में सीओ कुमारी सुषमा,आर ओ सूरजेश्वर श्रीवास्तव, आरटीपीएस सहायक मोहम्मद साकेत अंसारी, प्रणव कुमार, मनोज कुमार गुप्ता, अनुज कुमार यादव, नीतीश कुमार, अमीन सुरेंद्र राउत, सुमन कुमार शुक्ला, सुषमा स्वराज, अंचल प्रधान सहायक प्रफुल्ल कुमार सिंह, अंचल नाजिर राहुल कुमार, रेणु कुमारी, सूरज कुमार, राजस्व कर्मचारी लाला कुमार, शशिनाथ प्रजापति, सुशील कुमार, बबीता कुमारी, गुड्डू कुमार, बालमुकुंद दास, संजय कुमार मिश्राआदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now