Banka news.जदयू के नेताओं वो कार्यकर्ताओं ने संगठन विस्तार पर की चर्चा

गोपाल जी कश्यप की रिपोर्ट


आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर धोरैया विधानसभा क्षेत्र के रजौन प्रखंड में रविवार को बनगांव के एक निजी प्रतिष्ठान में जदयू युवा प्रखंड संगठन विस्तार को लेकर बैठक रखी गई। बैठक की अध्यक्षता युवा प्रखंड जदयू के अध्यक्ष निर्मल सिंह ने किया, वहीं मंच का संचालन प्रखंड जदयू मीडिया प्रभारी बासुकी कुमार ने किया

इस बैठक में महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चाएं हुई।बैठक में पंचायत कमेटी के विस्तार को लेकर बुथ स्तरीय 10 सदस्यीय युवा जदयू सदस्यों का चयन करते हुए संगठन को और अधिक विस्तार और मजबूती प्रदान किया गया।

युवा सदस्यों की टीम अब सीधे जनता से जुड़कर सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने और आज से 20 वर्ष पूर्व बिहार की दयनीय स्थिति की तुलना वर्तमान में नीतीश कुमार के विकास कार्यों के साथ करते हुए जनता तक पहुंचाने का काम करेगी।बैठक में मुख्य रूप से मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सचिव प्रवीण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह उर्फ टिंकू सिंह धोरैया विधान सभा के जदयू मीडिया प्रभारी अंजनी कुमार चौधरी जिला जदयू सचिव वरुण कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now