सपनों की राह में दर्दनाक अंत: भर्ती परीक्षा देने निकले युवक की सड़क हादसे में मौत, एकलौते बेटे को खोकर टूटे माता–पिता
बांका: रजौन थाना क्षेत्र के लहोरिया गांव के सुबोध यादव का 23 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। पुलिस में भर्ती होकर राज्य की सेवा करने का सपना लिए वह सुबह बेगूसराय में आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा देने घर से निकले थे, लेकिन रास्ते में ही हादसे ने उनका भविष्य, परिवार और सपने सब छीन लिए।
सूत्रों के अनुसार, खरिक थाना क्षेत्र के एनएच-31 पर एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से नीतीश की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
नीतीश की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके माता–पिता अपने इकलौते बेटे को खोकर बेसुध हो गए। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों के अनुसार, नीतीश पढ़ाई में तेज और पुलिस सेवा के प्रति बेहद समर्पित था।
पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में इस घटना को लेकर शोक की लहर है।
🛒 Recommended Products

Pigeon by Stovekraft Favourite Outer Lid Pressure Cooker (3L)
घर की रसोई के लिए भरोसेमंद और किफायती प्रेशर कुकर।

Amazon Brand – Solimo 2000/1000 Watts Room Heater
कमरे को गर्म रखने के लिए उपयुक्त हीटर, सुरक्षित और ISI certified।
