रजौन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज






रजौन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई



रजौन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज

प्रकाशित: 5 दिसंबर 2025 · रिपोर्ट: Gopal Ji Kashyap

रजौन विद्युत आपूर्ति शाखा के कनिष्ठ विद्युत अभियंता अमरजीत चंद्रा के नेतृत्व में बुधवार को अवैध विद्युत उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।

गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम ने नयाडीह और भुसिया गांव में कार्रवाई करते हुए 11 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा।

नयाडीह के— राजू यादव, आर.के. यादव, सुरेंद्र यादव, सिकंदर यादव, तनकी यादव, नाजू यादव, गौरी देवी, गिरीश यादव, संतलाल यादव, सोहीनदर यादव तथा भुसिया के— निशाकर यादव के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

छापेमारी दल में धनंजय कुमार, बुद्धिनाथ यादव, उदय कांत पंजा और अजय कुमार गुप्ता शामिल थे। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और विभाग ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।

छापेमारी दल: अमरजीत चंद्रा (कनिष्ठ विद्युत अभियंता), धनंजय कुमार, बुद्धिनाथ यादव, उदय कांत पंजा, अजय कुमार गुप्ता

© 2025 — सभी अधिकार सुरक्षित।
नोट: यह समाचार रिपोर्ट स्थानीय पुलिस/विधुत विभाग की कार्रवाई पर आधारित है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now