रजौन में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई: 11 उपभोक्ताओं पर एफआईआर दर्ज
बिजली
रजौन
रजौन
रजौन विद्युत आपूर्ति शाखा के कनिष्ठ विद्युत अभियंता अमरजीत चंद्रा के नेतृत्व में बुधवार को अवैध विद्युत उपयोगकर्ताओं के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
गुप्त सूचना पर बनी विशेष टीम ने नयाडीह और भुसिया गांव में कार्रवाई करते हुए 11 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा।
नयाडीह के— राजू यादव, आर.के. यादव, सुरेंद्र यादव, सिकंदर यादव, तनकी यादव, नाजू यादव, गौरी देवी, गिरीश यादव, संतलाल यादव, सोहीनदर यादव तथा भुसिया के— निशाकर यादव के विरुद्ध भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
छापेमारी दल में धनंजय कुमार, बुद्धिनाथ यादव, उदय कांत पंजा और अजय कुमार गुप्ता शामिल थे। कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मचा है और विभाग ने आगे भी इस तरह की कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
छापेमारी दल: अमरजीत चंद्रा (कनिष्ठ विद्युत अभियंता), धनंजय कुमार, बुद्धिनाथ यादव, उदय कांत पंजा, अजय कुमार गुप्ता
