14 जनवरी को हर गरीब मां-बहन को 30,000 रुपये — तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान






14 जनवरी को हर गरीब मां-बहन को 30,000 रुपये — तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान


14 जनवरी को हर गरीब मां-बहन को 30,000 रुपये — तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान

बांका। बौंसी। संवाददाता — विपुल कुमार मिश्रा।

महागठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने बिहार की जनता से परिवर्तन का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति के दिन, जब लोग दही-चूड़ा खाते हैं, उसी दिन हर गरीब मां-बहन के खाते में 30,000 रुपये की सहायता राशि डाली जाएगी।

सभा में देर शाम तक हजारों की भीड़ मौजूद रही। भीड़ के बीच *“तेजस्वी, तेरे नाम पे जान कुर्बान है”* जैसे नारे गूंजते रहे।


तेजस्वी यादव ने कहा —
“अब बिहार को 20 साल पुरानी खटारा सरकार से मुक्ति दिलानी है। जनता इस बार बदलाव चाहती है। मुझे सिर्फ एक मौका दीजिए, मैं बिहार की तस्वीर बदल दूंगा।”

उन्होंने दावा किया कि पहले चरण के मतदान के बाद आई रिपोर्ट से यह साफ है कि एनडीए की विदाई तय है, और अब 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण में जनता को निर्णायक फैसला देना है।

तेजस्वी ने आगे कहा कि इस बार जनता को ऐसी सरकार चुननी चाहिए जो “पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई और सुनवाई” करे।

उन्होंने कहा —
“मैं वादा करता हूं कि बिहार को नई दिशा दूंगा। जब हमारी सरकार थी, हमने जो कहा, वो किया — 17 महीनों में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी, 3.5 लाख नियुक्तियों को प्रक्रियाधीन किया और 4.5 लाख नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया।”


महागठबंधन सरकार बनने पर तेजस्वी के वादे:

  • जिन परिवारों में कोई सरकारी नौकरी नहीं है, वहां एक व्यक्ति को नौकरी दी जाएगी।
  • हर घर को 200 यूनिट मुफ्त बिजली दी जाएगी।
  • किसानों को सिंचाई के लिए बिजली निशुल्क दी जाएगी।

तेजस्वी यादव ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार को नई सोच और नई दिशा देने वाली सरकार चुनें, ताकि राज्य में विकास की नई शुरुआत हो सके।


रिपोर्ट — विपुल कुमार मिश्रा, एनएनएम न्यूज़


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now