बिहार में चुनावी रंग चढ़ा, बांका-बौंसी में राजनीति चर्चा तेज






चुनाव के रंग में रंगा बिहार — बांका, बौंसी | चुनावी चर्चा तेज


चुनाव के रंग में रंगा बिहार, चुनाव पर तैयारी और चर्चा तेज

नामांकन पत्र दाखिल कर प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी पकड़ मजबूत करने में लगे हुए हैं। बाजार की चाय की दुकानें और गांव की गलियों में राजनीतिक चर्चा शुरू हो गई है।

मालूम हो कि जिले में चुनाव दूसरे चरण में 11 नवंबर को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। जैसे-जैसे चुनाव की तिथि नजदीक आ रही है, क्षेत्र के लोगों में राजनीतिक सरगर्मी भी बढ़ती जा रही है।

कुछ लोग स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर रहे हैं, वहीं कई लोग बहुत लंबे समय बाद कटोरिया विधानसभा में बौंसी प्रखंड से प्रत्याशी मिलने की खुशी जता रहे हैं। इस कारण लोग एक-दूसरे को सरकार की खामियां और उपलब्धियां गिनाने में लगे हुए हैं।

कटोरिया विधानसभा आदिवासी (ST) सुरक्षित क्षेत्र है, जहां से भारतीय जनता पार्टी (एनडीए) ने इस बार वर्तमान विधायक डॉ. श्रीमती निक्की हेम्ब्रम का टिकट काटकर पार्टी के सिपाही पूरनलाल टुडू पर विश्वास जताया है।

वहीं महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम लंबे समय से क्षेत्र में दौरा कर जनसंपर्क के माध्यम से अपनी पकड़ मजबूत करने का प्रयास कर रही हैं।

स्थानीय मतदाताओं के बीच अब मुद्दे विकास, सड़क, पानी और बेरोजगारी जैसे विषयों पर केंद्रित हो गए हैं। प्रत्याशियों के प्रचार अभियान से यह साफ झलकता है कि इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है।

रिपोर्टिंग: विपुल कुमार मिश्रा | संपादन: स्थानीय संवाद डेस्क


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now