🗳️ महागठबंधन प्रत्याशी स्वीटी सीमा हेंब्रम सोमवार को करेंगी नामांकन
बांका। बौंसी। संवाददाता – विपुल कुमार मिश्रा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बांका जिले में नामांकन प्रक्रिया जोर-शोर से जारी है।
नामांकन की अंतिम तिथि सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 निर्धारित की गई है।
जानकारी के अनुसार, इसी दिन महागठबंधन की ओर से
राजद नेत्री श्रीमती स्वीटी सीमा हेंब्रम कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से
अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगी।
नामांकन को लेकर राजद एवं महागठबंधन कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
इस सीट पर एनडीए ने इस बार बड़ा बदलाव करते हुए
वर्तमान विधायक श्रीमती निक्की हेंब्रम का टिकट काटकर
पूरनलाल टुडू को उम्मीदवार बनाया है।
वहीं, महागठबंधन ने पुनः एक बार
स्वीटी सीमा हेंब्रम पर भरोसा जताया है।
अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस बार
पूरनलाल टुडू कमल खिलाने में सफल रहते हैं
या स्वीटी सीमा हेंब्रम लालटेन जलाने में कामयाब होती हैं।
