धनतेरस पर बौंसी बाजार में उमड़ी भीड़, करोड़ों की हुई खरीदारी

धनतेरस पर बाजारों में उमड़ी भारी भीड़, खरीदारी को लेकर लोगों में दिखा जबरदस्त उत्साह

बांका। बौंसी। संवाददाता – विपुल कुमार मिश्रा।

शनिवार को धनतेरस के अवसर पर बौंसी बाजार में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। सुबह से ही लोगों की चहल-पहल से पूरा बाजार गुलजार हो गया। जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई, जिससे राहगीर परेशान दिखे, लेकिन खरीदारी को लेकर लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ।

मोबाइल, बर्तन, मोटरसाइकिल शोरूम और ज्वेलरी की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी कतारें लगी रहीं। महिलाओं में खरीदारी को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। कई लोग मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए सोने-चांदी के सिक्के खरीदते दिखे, तो कुछ लोगों ने झाड़ू खरीद कर अपने घर में लक्ष्मी आगमन का प्रतीक बनाया।

युवाओं के बीच बाइक और मोबाइल की खरीदारी सबसे ज्यादा लोकप्रिय रही। दुकानदारों के अनुसार दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र बाहर से लौटे प्रवासी बिहारियों के आने से बाजारों में रौनक और बढ़ गई है। बिक्री में भी जबरदस्त इजाफा देखा जा रहा है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि धनतेरस के अवसर पर बौंसी प्रखंड में करोड़ों रुपए की खरीदारी हुई। दीपावली और छठ पर्व को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल है।

मुख्य आकर्षण:

  • महिलाओं में ज्वेलरी और बर्तन की खरीदारी को लेकर जोश
  • युवाओं में बाइक और मोबाइल की डिमांड सबसे अधिक
  • प्रवासी बिहारियों की वापसी से बढ़ी बाजार की रौनक
  • अनुमानित करोड़ों की हुई खरीदारी

#धनतेरस #Banka #Bounsi #FestivalShopping #Diwali2025 #NNMNews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now