राजनीति में कदम रखते ही रासबिहारी सिंह ने तेज़ किया जनसंपर्क

Banka news.आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। इसी क्रम में समाजसेवी एवं झारखंड सरकार के पूर्व मुख्य अभियंता रासबिहारी सिंह ने कटोरिया विधानसभा अंतर्गत बौसी प्रखंड के कई गांवों—भंडारीचक, डहुआ, हैचला, डोराडीह, कैरी आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं को नजदीक से जाना।

उन्होंने बताया कि वे अब पूरी तरह से सामाजिक सेवा के साथ राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं और कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं। रासबिहारी सिंह ने कहा कि वे बीते कई दिनों से लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं ताकि आम जनता की समस्याओं और अपेक्षाओं को समझ सकें।

इसके साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि आगामी 7 अगस्त को कटोरिया में एक विशेष जनसभा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now