रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप
Banka news.जिले के टाउन थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में महिला की जान चली गई। बाराहाट जा रही महिला मंजू देवी को तेज रफ्तार गैस सिलेंडर लदे ट्रक ने बाइक से गिराकर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। हादसा बांका गेस्ट हाउस के पास हुआ, जहां ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मारी। टक्कर के बाद मंजू देवी ट्रक के नीचे आ गई और बुरी तरह से कुचल गईं।
मंजू देवी की पहचान हसिया बेलहर निवासी के रूप में हुई है। वह अपने पति नंदकुमार यादव के साथ बाइक से जा रही थीं। हादसे में नंदकुमार यादव को मामूली चोटें आईं।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई और आक्रोशित लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को हिरासत में ले लिया। महिला का शव पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया।
घटना के बाद से मृतका का पति गहरे सदमे में है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि बांका शहर में गैस सिलेंडर लदे ट्रकों की आवाजाही 24 घंटे होती है और उनकी रफ्तार काफी तेज रहती है, जिससे हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
