सावन की दूसरी सोमवारी पर कांवरियों की सेवा में लगे शिविर, श्रद्धालुओं में दिखा उत्साह

Banka news.सावन मास की दूसरी सोमवारी को लेकर रविवार को भागलपुर के विभिन्न गंगा घाटों से हजारों की संख्या में डाक बम कांवरिया बासुकीनाथ धाम के लिए रवाना हुए। कांवरियों ने गनूबाबा धाम, धनकुंड नाथ, लबोखर नाथ और गोरनाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर 105 किलोमीटर लंबी पदयात्रा शुरू की। बोल बम के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना रहा।

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए भागलपुर-हंसडीहा मार्ग पर कई स्थानों जैसे रायपुरा, श्यामपुर, रजौन, पुंसिया में निशुल्क सेवा शिविर लगाए गए। सेवा शिविरों में फल, जलपान, चाय, खीर, पेड़ा और दवा की व्यवस्था रही। कांवरियों के पैरों के छालों पर मरहम लगाई गई और थके श्रद्धालुओं को आराम की सुविधा दी गई।

भूदेव शांति सेवा शिविर, श्रीराम सेवा शिविर, महाकाल सेवा शिविर सहित कई संस्थाओं ने दिन-रात सेवा दी। राजद के कार्यकर्ताओं और हिंद कंपनी के प्रबंधकों ने भी सेवा शिविर लगाकर सहयोग दिया। जिला प्रशासन ने अस्थाई चिकित्सा केंद्र, नियंत्रण कक्ष और सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तैनाती कर कांवरियों की यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाया।

रजौन में अंचल अधिकारी कुमारी सुषमा, सर्किल इंस्पेक्टर रंजीत कुमार और थाना अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में प्रशासन पूरी तरह सक्रिय दिखा। सड़कों के दोनों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ और “बाबा नगरिया दूर है, जाना जरूर है” के नारों ने माहौल को ऊर्जा से भर दिया।

सावन की सोमवारी पर शिवभक्तों की आस्था और सेवा भाव का यह नजारा अद्वितीय रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now