अपराध पर सख्ती, पुलिस अलर्ट मोड में: रात्रि गश्ती तेज करने व संदिग्धों से पूछताछ के निर्देश
संवाददाता : गोपाल जी कश्यप
स्थान : बांका
जिले में अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से गुरुवार को बांका समाहरणालय के सभागार में पुलिस प्रशासन की अहम क्राइम मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने की। इसमें डीएसपी, एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष शामिल हुए।
बैठक के दौरान एसपी ने लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन पर विशेष जोर देते हुए स्पष्ट किया कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए विशेष अभियान चलाने, लंबित वारंटों के निष्पादन में तेजी लाने तथा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों से सघन पूछताछ करने के निर्देश दिए गए।
एसपी ने कहा कि ठंड के मौसम में चोरी एवं अन्य आपराधिक घटनाओं की संभावना बढ़ जाती है, ऐसे में सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित एवं प्रभावी रात्रि गश्ती सुनिश्चित करें। उन्होंने सक्रिय पुलिसिंग पर बल देते हुए आम लोगों में सुरक्षा का भरोसा बनाए रखने की बात कही।
क्राइम मीटिंग में पुलिस की कार्यप्रणाली, जवाबदेही और टीमवर्क को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों से आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए जिले में शांति, सुरक्षा और कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने का आह्वान किया।
Flash News:
- बांका में एसपी की अध्यक्षता में अहम क्राइम मीटिंग
- फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर विशेष अभियान
- लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन के निर्देश
- ठंड में बढ़ते अपराध को लेकर रात्रि गश्ती तेज
- सक्रिय पुलिसिंग से जनता में सुरक्षा का भरोसा
