प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति में शामिल हुए धोरैया विधायक मनीष कुमार
रजौन
(संवाददाता: गोपाल जी कश्यप)
धोरैया विधानसभा क्षेत्र से विधायक मनीष कुमार को बिहार विधानसभा की
प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण समिति का सदस्य मनोनीत किया गया है।
यह मनोनयन बिहार विधानसभा अध्यक्ष
डॉ. प्रेम कुमार चंद्रवंशी के निर्देश पर किया गया,
जिसकी अधिसूचना प्रभारी सचिव डॉ. ख्याति सिंह द्वारा जारी की गई।
जारी आदेश के अनुसार, समिति का कार्यकाल
31 मार्च 2026 तक निर्धारित किया गया है।
विधायक मनीष कुमार इस समिति के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही
एवं प्रश्नकाल के संचालन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
विधायक मनीष कुमार के समिति सदस्य बनने पर
जदयू प्रखंड अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह,
जिला मीडिया सेल अध्यक्ष अंजनी चौधरी,
जदयू किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह,
मुखिया संघ अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह,
मुखिया सह सचिव प्रवीन सिंह,
मिथिलेश सिंह उर्फ टिंकू सिंह,
जिला पार्षद मुकेश सिंह,
अजीत राव, राहुल चौधरी,
पूर्व सरपंच प्रदीप सिंह,
भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतिश कुमार बंटी,
इंजीनियर मनीष कुमार सहित
भाजपा व जदयू के कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने
हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी।
नेताओं ने विश्वास जताया कि विधायक मनीष कुमार
समिति में रहते हुए क्षेत्र एवं राज्य से जुड़े
जनहित के मुद्दों को मजबूती से सदन में उठाएंगे।
Report: Gopal Ji Kashyap
