रिपोर्ट-गोपाल जी कश्यप.
कोढली मोहनपुर गांव से गुप्त सूचना पर रजौन पुलिस ने बबलू यादव को पुलिस पर हमले और बालू मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl
गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव का निवासी है। थानाध्यक्ष रजौन चंद्रदीप कुमार ने बतलाया कि उक्त आरोपी तीन साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था गुप्त सूचना मिली की बबलू यादव को कोढली मोहनपुर में घूमता हुआ देखा गया है पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गांव से बबलू यादव को गिरफ्तार कर थाने ले आई छापेमारी टीम में स्थानीय रजौन थाने की पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बल शामिल थीl बबलू यादव पुलिस पर हमला और बालू मामले में नामजद आरोपी था l