रिपोर्ट:-गोपाल जी कश्यप.
सोमवार को बांका जिला के सूईया थाना और दिल्ली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कटोरिया बेलहर मुख्य सड़क मार्ग पर सुईया थाना मोड के पास पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।बताया जा रहा है कि दोनों बदमाशों का दिल्ली के एक कारोबारी के घर हुई लूट कांड में संलिप्तता थी।
गिरफ्तार लुटेरों की पहचान कटोरिया थाना क्षेत्र के बेरमो गांव निवासी राजेंद्र ठाकुर का पुत्र गुड्डू ठाकुर एवं बलियामहरा गांव निवासी वीरू यादव का पुत्र महेंद्र यादव के रूप में हुई है। गिरफ्तार दोनों बदमाशों के पास से पुलिस ने लूटी गई जेवरात एवं नगदी बरामद किया है।
इस घटना के बारे में बेलहर एसडीपीओ रजकिशोर कुमार ने सूईया थाने में एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए जानकारी साझा की। बेलहर एसडीपीओ ने बतलाया कि दिल्ली मॉडल थाना निवासी विजय नागपाल के घर 16 दिसंबर की रात लूटपाट की घटना को इन दोनों बदमाशों ने अंजाम दिया था,इसके साथ दो अन्य बदमाश भी शामिल थे।इन बदमाशों ने घर से लगभग 4 करोड़ के जेवरात सहित ₹4 लाख नगद लूट थे।
इस घटना में बदमाशों ने विजय नागपाल की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी निर्मला नागपाल के गले पर चाकू रखकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था। इस घटना के उपरांत पुलिस द्वारा मौके से मधुबनी जिले के लढनिया थाना अंतर्गत खजेगी गांव के सैनी कामत का पुत्र रंजीत कामत एवं बेरमो निवासी पूरन ठाकुर का पुत्र रंजीत ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया था।यह दोनों विजय नागपाल के घर नौकर के रूप में काम करते थे।
जबकि इनके अन्य दो सहयोगी गुड्डू ठाकुर व महेंद्र यादव लूट के जेवरात व नगदी लेकर मौके से भागने में सफल रहा था। इस मामले को लेकर 17 दिसंबर को निर्मला नागपाल ने मॉडल थाने में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था।इसके बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने रंजीत ठाकुर को रिमांड पर लेकर बांका पहुंची।जहां सोमवार को सुईया थाना अध्यक्ष विशाल कुमार, दरोगा दिनेश कुमार, चंदन कुमार,दिल्ली मॉडल थाना से स0अ0नि0 रविंद्र भारद्वाज,सुदेश कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र,सुनील, अंकित एवं सरस्वती कुमारी द्वारा वाहन जांच चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में कटोरिया की ओर से आ रही एक गाड़ी को जांच के लिए जब पुलिस ने रोका तो गाड़ी के अंदर बैठे दो बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे,जिसे पुलिस की तत्परता से पकड़ लिया गया।जांच के क्रम में दोनों के पास से लूट के लगभग चार करोड़ के जेवरात व 3 लाख 49 हजार 661 रुपए नगद पुलिस ने बरामद किया। इस प्रकार दिल्ली पुलिस और सूईया थाना के संयुक्त प्रयास से लूट के कांड का उद्वेदन बांका पुलिस द्वारा कर दिया गया है।
