बांका में 55 वर्ष के बुजुर्ग ने 13 साल की मासूम के साथ कई बार किया दुष्कर्म, गर्भ ठहरने पर खुला मामला।

जिले के रजौन थाना क्षेत्र एक गांव से हैरान कर देने वाली खबर प्रकाश में आई है जहां एक कथित 55 वर्षीय बुजुर्ग वहशी दरिंदा ने मानवीयता की हदें पार करते हुए 13 वर्षीय किशोरी से कई बार डरा धमका कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. किशोरी 4 माह की गर्भवती बताई जा रही है।”क्या है मामला”मामला मंगलवार को प्रकाश में आया. जब दुष्कर्म पीड़िता किशोरी को लेकर उनके परिजन रजौन थाना पहुंचे और थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई. पीड़िता के गांव के ही मोहम्मद रफीक उर्फ फुलौरी नामक एक बुजुर्ग ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली करीब 13 वर्षीय एक नाबालिक लड़की से कई बार दुष्कर्म किया. लड़की के गर्भवती होने पर जब घर वालों को पता चला तो हड़कंप मच गया। उस कथित बहसी दरिंदे द्वारा बलात्कार करने के बाद धमकी दिए जाने की वजह से भय व शर्म से पीड़िता इस बात को छुपाती रही. लेकिन घर की महिलाओं को जब उसके गर्भवती होने के लक्षण साफ नजर आने लगे, तब मामला सरेआम हो गया. घरवालों ने जब लड़की पर दबाव बनाया तब लड़की टूट गई, और रो-रोकर सारी आपबीती घरवालों को सुना दी। इसके बाद गांव में हाई वोल्टेज ड्रामा भी चला. कहा जा रहा है कि कथित दुष्कर्मी के परिवार वाले मामले को रफा-दफा कर देने और इसके एवज में एक निश्चित राशि के तहत समझौता करने की बात कहने लगे, लेकिन बात नहीं बनी बाद में कथित दुष्कर्मी अपनी जुबान से मुकर गया. इसके बाद मंगलवार को पीड़िता का परिवार उक्त पीड़िता को लेकर रजौन थाना पहुंचा. मंगलवार की देर शाम तक पीड़िता के पिता, चाचा आदि रजौन थाना पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगा रहे थे. पीड़िता व उसके घर वालों ने बताया कि करीब 5 माह पूर्व जब उक्त पीड़िता की मां इलाज के लिए मायागंज अस्पताल गई थी, उस वक्त उस कथित पड़ोसी दुष्कर्मी ने उस लड़की को किसी कार्य बस अपने घर में बुलाया और जबरन मुंह काला किया. ऐसी घिनौनी खेल को उसने तीन से चार बार अंजाम दिया, और बाद में यह भी धमकी दिया कि यह बात अगर किसी को बताई तो जान से मार देंगे. अबला लड़की शर्म व लोक-लाज से यह बात अपने घरवालों को नहीं बताई. इधर गर्भवती होने के लक्षण जब सामने आए तो मामला खुलकर सामने आ गया. कथित दुष्कर्मी गांव से फरार है। रजौन थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. लड़की को मेडिकल के लिए बुधवार भेजा जाएगा व आरोपी की जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now