24 मई को उमरिया जिले के ग्राम पंचायत भरौला में आयोजित होने वाले लाडली बहना सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्यपाल महामहिम मंगू भाई पटेल रहे थे इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक जुटानें की कवायद में महिलाओं को बसों से भरकर पूरे जिले भर से लाया जा रहा था इसी दरमियान जिला मुख्यालय के घंघरी ओवरब्रिज को दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें सवार तीन लोगों की मौके से ही मौत होने की खबर है वही इस घटना में तकरीबन दो दर्जन से भी ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं घायलों को उपचार अर्थ 108 की मदद से नजदीकी जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया है जहां पर उनका उपचार जारी है प्राप्त जानकारी के मुताबिक जिले के ग्राम भरौला में आयोजित लाडला सम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होने पहुंच रहे थे इस दौरान ज्यादा से ज्यादा भीड़ जुटाने की कवायद में जिलेभर की ग्राम पंचायतों से महिला और लोगों को लाने के लिए उन्हें पशुओं के माफिक बसों में ठूंस ठूंस कर भरकर लाया जा रहा था इसी दौरान पाली जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत भौंतरा से आ रही बस घंघरी ओवर ब्रिज के ऊपरी हिस्से में दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें 3 लोगों की मौके से मौत हो गई और 2 दर्जन से भी ज्यादा घायल हुए हैं घटना के अनुसार बस के आगे एक टू व्हीलर मोटरसाइकिल जा रही थी जिसके चक्कर में बस के ड्राइवर ने अचानक से ब्रेक लगा दिया और बस पलट गई घटना में दो मोटरसाइकिल सवार और एक बस पर सवार व्यक्ति की मौके से ही मौत हो गई वही बस में सवार 2 दर्जन से भी ज्यादा लोग गंभीर अवस्था में घायल हुए हैं शेष जानकारी अभी प्रतीक्षित है जो कि आगे अपडेट की जाएगी।
- जनता दरबार में चार मामलों की सुनवाई, सीओ ने जारी किया नोटिस
- गैर-संपर्क फाटक पर गड्ढा खुदवाने से भड़के ग्रामीण, रेलवे कर्मी को खदेड़ा
- समकालीन अभियान में बड़ी सफलता: रजौन पुलिस ने दो फरार वारंटियों को दबोचा
- मंच से विदा हुए ठहाकों के सर्जक: हास्य कलाकार राघव केसरी का निधन
- रजौन में पिंक बस सेवा शुरू — महिलाओं को सुरक्षित सफर की सौगात
