अपराधियों पर नकेल में बांका के बाराहाट पुलिस ने अपहरण व फिरौती कांड का किया सफल उद्वेदन

बाराहाट थाना अध्यक्ष ने दिनांक 18 मई 2025 को गुड़ियादेवी उम्र 24 वर्ष पति राहुल कुमार साह गांव बनियारा थाना हंसडीहा जिला दुमका झारखंड के द्वारा बाराहाट थाना में आकर लिखित सूचना दिया गया कि उसके पति राहुल साह को तीन व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है जिसे बाराहाट थाना क्षेत्र में कहीं पर छुपा कर रखा गया है तथा उसके पति को छोड़ने के एवज में₹200000 फिरौती की मांग की जा रही है।

इस संबंध में बाराहाट थाना कांड संख्या 150 / 25 दिनांक 18मई 2025 को दर्ज कर ली गई। अपहृत व्यक्ति के सकुशल बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बोसी कुमारी अर्चना के नेतृत्व में वरीय पदाधिकारी के सूचनार्थ निर्देश पर एक विशेष छापेमारी टीम गठित कर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड का अनुसंधान वैज्ञानिक तथा पारंपरिक तरीके से करते हुए खरहरा स्थित भागलपुर दुमका मुख्य सड़क मार्ग से 100 मी पूर्व बगीचे में अवस्थित एक खंडहरनुमा मकान में छापेमारी की गई

जहां से इस कांड में अपहरित्र राहुल कुमार साह को सकुशल पुलिस द्वारा बरामद किया गया साथ ही इस अपहरण कांड को अंजाम देने वाले तीन कुख्यातअपराध कर्मियों को भी मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया जिसके पास सेएक पैशन प्रो मोटरसाइकिल और दो वीवो कंपनी की मोबाइल सेट जप्त की गई।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद अक्कू उम्र 30 वर्ष पेसर मोहम्मद शहाबुद्दीन मुहम्मद वाहीद उम्र 26 वर्ष पेसर मोहम्मद रशीद और तीसरा मोहम्मद अकबर उम्र 29 वर्ष पेसर मोहम्मद मुस्तकीम सभी साकिन खरहरा थाना बाराहाट जिला बांका के रूप में हुई है।

छापेमारी दल में पुलिस निरीक्षक राज रतन अंचल निरीक्षक वोसी पुलिस अवर निरीक्षक दीपक पासवान बाराहाट थाना अध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक राजू कुमार ठाकुर बाराहाट थाना पुलिस अवर निरीक्षक संगीता कुमारी बाराहाट थाना और सशस्त्र पुलिस पुरुषोत्तम कुमार जितेंद्र कुमार पवन कुमार तिवारी अरुण कुमार धनजी प्रसाद उमेश प्रसाद यादव शामिल थे।उपरोक्त संबंध में प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से इस अपहरण कांड के उद्वेदन का बाँसी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमारी अर्चना ने मीडिया कर्मियों के साथ साझा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call now